भोपाल में चांदी के भाव में उछाल हुई लखटकिया, सोने के दाम में 2,060 रुपये की बढ़त

भोपाल

अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ठहरें, आज रेट चेक कर लें. चांदी ने रिकॉर्ड बनाते हुए 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम का भाव पार कर लिया है. भोपाल के सराफा बाजार में आज सोने के भाव में 2,060 रुपये की तेजी आई है, जबकि चांदी 4,010 रुपये की बढ़त के साथ तेज हुई है. भोपाल में आज मंगलवार (3 जून) को सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट: आज: 89,769 रुपए/10 ग्राम बीते दिन: 87,881 रुपए/10 ग्राम
भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम: आज: 97,930 रुपए/10 ग्राम बीते दिन: 95,870 रुपए/10 ग्राम
भोपाल में चांदी का भाव: आज: 101,230 रुपए/किलो बीते दिन: 97,220 रुपए/किलो

सोना और चांदी के भाव में तेजी
देशभर में आज सोने ने बड़ी छलांग लगाई है, वहीं चांदी  ने 1 लाख का भाव छू लिया है. सोना 2,070 रुपए महंगा हुआ है. देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार हैं:

    भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट: आज: 98,010 रुपए/10 ग्राम बीते दिन: 95,940 रुपए/10 ग्राम
    भारत में चांदी का भाव: आज: 101,300 रुपए/किलो बीते दिन: 97,300 रुपए/किलो

हॉलमार्क ही है असली सोने की पहचान
अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके सोने में मिलावट हो सकती है, इसलिए जांच परख कर ही खरीदी करें.

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *