
Google Boy… 5 साल के Google बॉय का टैलेंट देख दुर्ग कलेक्टर भी हुई हैरान, IAS ऑफिसर के सवालों का चंद सेकंड में दे दिया जवाब
द रिट डेस्क, रायपुर/ दुर्ग दुर्ग जिला क्लेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से 5 वर्षीय गूगल बॉय रूद्र शर्मा ने आज मुलाकात की। कलेक्टर ने गूगल बॉय रूद्र से कई प्रश्न पूछे जिसका रूद्र ने फटाफट गूगल की तरह उत्तर दिया। जिससे प्रभावित होकर कलेक्टर ने रूद्र को पौधे का गमला दिया। रूद्र को उसके उज्ज्वल…