केसरी नंदन तिवारी, द रीट, कवर्धा
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गौ सत्याग्रह का मामला तूल पकड़ा हुआ है। गौरक्षकों का आरोप है कि प्रदेश भर काँग्रेसी कार्यकर्ताओ ने गौ सत्याग्रह आंदोलन किए थे, वहीं कवर्धा में भी कांग्रेसियों गौवंश को लेकर एसडीएम ऑफिस का घेराव करने निकले थे। इससे पहले कांग्रेसियों ने गौवंश को छोटी से गाड़ी में ठूस ठूस कर आंदोलन में लाए थे। इस दौरान गौवंशो के साथ कांग्रेसियों ने गौ माता से क्रूरता देखी गई। मवेशियों को गाड़ी से पटका गया है, जिससे गौ वंश बेहोश हो गई साथ ही पशुधन को सड़क से घेरकर एसडीएम कार्यालय लेकर पहुँचे थे।
https://x.com/sudarshannewscg/status/1824517466493739222?s=46
गौसेवकों ने बताया कि गौवंश को लेकर सियासत करने वाले कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष होरी राम साहू, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने शिकायत किए हैं। गौ रक्षकों का कहना है जब तक कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज नही होगा अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे रहेंगे।
वही थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने कहा कि गौ-सेवको के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आवेदन दिए हैं। उनका आरोप है आंदोलन में गौ के साथ क्रूरता किया है। इस पर जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।