द रीट न्यूज़ डेस्क, जशपुर
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाल ही में पुलिस द्वारा मवेशी तस्करों पर कड़ी कार्रवाई और आपराधिक तत्वों पर लगतार कार्रवाई से जिले भर में लोग खुश हैं और जशपुर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं।
जशपुर पुलिस ने पिछले 3 महीनों में मवेशी तस्करो पर कार्रवाई करके 400 से ज्यादा गौवंशों को तस्करो से छुड़ाया है और 40 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी कर एक दर्जन से अधिक वाहन राजसात करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
मवेशी तस्करो पर लगातार कार्रवाई एवं जिले में अपराधों पर नियंत्रण को लेकर जिले भर के जनजातीय समाज में खुशी की लहर है। जिले की पुलिसिंग में इस सकारात्मक बदलाव के बाद आभार व्यक्त करने के लिए जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जशपुर एसपी का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया।
जनजातीय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता बाजे-गाजे के साथ पारंपरिक नृत्य और करते एसपी कार्यालय पहुंचे। पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ उन्होंने जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह और जशपुर पुलिस का स्वागत किया।
• जशपुर ज़िले में मुस्लिम बाहुल्य गाँव साईंटाँगरटोली गौतस्करी के लिए कुख्यात गाँव है
• बीते दिनों सुबह चार बजे 125 पुलिसकर्मियों की 5 टीमें लेकर एसपी शशिमोहन सिंह साईंटाँगरटोली गाँव पहुँचे
• इस दौरान तड़के 4 बजे एसपी ने गाँव में छापा मारा
• इस कार्यवाही के दौरान गांव में… pic.twitter.com/jfTHQZgrFw— Sudarshan छत्तीसगढ़ (@SudarshanNewsCG) August 12, 2024
यह सम्मान विशेष रूप से मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा उठाए गए कठोर कदमों और जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए किया गया। जनजातीय वर्ग के लोगों ने पुलिस की इस पहल को सराहा और उम्मीद जताई कि आगे भी पुलिस इसी तरह जिले की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में सफल रहेगी।
इस अवसर पर जशपुर एसपी ने कहा कि हम राज्य शासन के द्वारा दिये जा रहे निर्देशो का पालन कर रहे हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही समाज में शांति और सुरक्षा की स्थापना संभव है, और पुलिस जनता के सहयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी।