Headlines

Big Breaking : पर्यावरण जैसे अहम विषय पर रायपुर में छात्राओं से संवाद करेंगे CM और केंद्रीय मंत्री, आ गया मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

द रीट डेस्क, रायपुर

 

केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव कल दिनांक 12 अगस्त 2024 से दो दिन के रायपुर दौरे पर रहेंगे।

इस दौरान 12 अगस्तर 2024 को शाम 6.30 बजे होटल मैरियट कोर्ट में हाथी प्रकल्प की 20वीं उच्चस्तरीय समिति की बैठक में सहभागी होंगे। उसके बाद शाम 7.30 बजे राष्ट्रीय हाथी दिवस के समारोह में सम्मिलित होंगे।

 

केद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव दिनांक 13 अग्रस्त 2024 को सुबह 7.15 बजे नंदनवन जंगल सफारी में ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण करेंगे। साथ ही स्कूल छात्राओं से संवाद करेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में लगातार जैव विविधिता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की जा रही है।

 

रायपुर में आयोजित विश्व हाथी दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार भूपेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में वन मंत्री केदार कश्यप, केन्द्रीय वन महानिदेशक एवं भारत सरकार के विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार के साथ ही एलीफेंट एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *