Headlines

बोल बम की गूंज…रायपुर में निकली समरसता कांवड़ यात्रा, भगवा रंग में रंगा रायपुर, दिखा भव्य नज़ारा

न्यूज़ डेस्क, द रीट, रायपुर, 11 अगस्त 2024

समाज की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रकट करने के लिए, सर्व हिन्दू समाज द्वारा प्रति वर्ष “समरसता कांवड़ यात्रा” का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष यह यात्रा दिनांक 11-08-2024, रविवार को आयोजित की गयी , जिसमें हर जाति और समुदाय के बुजुर्ग, युवा के साथ-साथ महिला एवं बच्चों सहित हजारों की संख्या में एक साथ आकर भगवान शिव की आराधना की और देश की एकता को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया।

 

इस कांवड़ यात्रा का उद्देश्य समाज में समरसता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। यह यात्रा बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर बुढातालाब चौक से शुरू होकर हट्केश्वरनाथ महादेव घाट पर संपन्न हुई | यात्रा के प्रारंभ में मंचीय कार्यक्रम हुआ और यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजित हुए।

 

इस पावन कावड़ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण नामदेव जी (सह प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त ), विशेष अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महंत रामसुंदर दास महाराज (दूधाधारी मठ पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग),  शिव रूपा नन्द महाराज (जरनल सेकेट्री मध्य भारत भारत सेवा आश्रम संघ)) एवं वेदप्रकाश महाराज (महंत श्री लक्ष्मी नारायण रामकुंड) सम्मिल्लित हुए।

 

 

साथ ही नगर निगम रायपुर के पार्षद मिनल चौबे, मृत्यंजय दुबे, मनोज वर्मा एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रफुल्ल अग्रवाल, डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला आदि के आथित्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि समाज के हर वर्गों के साथ संत रविदास समाज, घसिया समाज, गाडा समाज, सतनामी समाज आदि के प्रतिनिधि भी प्रमुखता से इस कावड़ यात्रा में उपस्थित रहे |
मुख्य अतिथि के रूप में नारायण नामदेव जी ने इस आयोजन को राष्ट्र निर्माण के नीव के रूप में माना जो सर्वसमाज को संगठित कर राष्ट्र को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा, अपने उद्बोधन में उन्होंने सर्व हिन्दू समाज के सभी कार्यकर्त्ताओं को इस आयोजन हेतु शुभकामनायें दी और इस प्रकार के सामाजिक कार्य करते रहने का आह्वान भी किया।

इस भव्य कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए संचालक की भूमिका में दद्दू देवांगन, रतिकांत साहू जी, मयंक गोस्वामी जी एवं सर्व हिन्दू समाज की पूरी टीम रही। कावड़ यात्रा का समापन हट्केश्वर नाथ महादेव मंदिर, महादेवघाट में हुआ जिसमें महादेव पर जलाभिषेक के पश्चात् सभी कावड़ यात्रियों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गयी |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *