द रीट डेस्क, बिलासपुर, 11 अगस्त 2024
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.08.22 को प्रार्थी बाबा शर्मा ने थाना उपस्थित आकर लिखितरिपोर्ट दर्ज कराया कि गौ तस्कर लोग पाराघाट एवं कोटमीसोनार के बीच पशुओं को वध करने हेतु बुचडखाना ले जानेके लिये इकट्ठा कर ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना पर एक ट्रक रूकवाने पर ट्रक चालक तथा उसमें बैठे व्यक्ति इनकोदेखकर भाग गये ट्रक में 35 नग गाय एवं बैल क्रूरतापूर्वक भरा हुआ था, जिसे वध करने हेतु बुचडखाना ले जा रहे थे।
उक्त रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवंउप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहरा के मार्गदर्शन में घटना में प्रयक्तु ट्रक वाहन कमांक सीजी 05 जी वाय2184 को जप्त किया गया प्रकरण के आरोपीगण इकबाल कुरैशी साहेब लाल कुर्रे तथार रोशन गुप्ता को पूर्व मेंगिरकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के फरार आरोपी ट्रक स्वामी हबीब खान पिता नुरूउद्यीन खानउम्र 46 वर्ष निवासी कोकडी रिस्दा रोड काली मंदिर के पीछे बलौदाबाजार को उसके सकुनत पर दबिश देकर पकडागया तथा आरोपी को विधिवत गिरफतार कर आज दिनांक 11.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।