Headlines

WTC 2025-27: भारत की जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का हाल, इस नंबर पर पहुंची इंग्लिश टीम

नई दिल्ली

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। भारत ने इंग्लैंड को हराकर टेबल में फेरबदल किया लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा खेल कर दिया है। टीम इंडिया बर्मिंघम में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भी टॉप 2 में शामिल नहीं हैं। हालांकि टीम इंडिया के पास तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके अपनी स्थिति और बेहतर करने का बड़ा मौका है।

पॉइंट्स टेबल का बदल गया खेल

लीड्स टेस्ट मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार कमबैक किया और बर्मिंघम में 336 रनों से जीत लिया। इस जीत के कारण ही अब टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर 12 अंको के साथ नजर आ रही है। वहीं इंग्लिश टीम भी 12 अंको के साथ नंबर 3 पर नजर आ रही है। श्रीलंका की टीम 16 अंकों के साथ नंबर 2 पर फिलहाल नजर आ रही है। वहीं वेस्टइंडीज को दोनों टेस्ट मैच में हराने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 अंको के साथ टॉप पर नजर आ रही है। 4 अंको के साथ बांग्लादेश की टीम फिलहाल टेबल में नंबर 5 पर मौजूद है। वहीं वेस्टइंडीज का तो अभी खाता भी नहीं खुला है। टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीतकर टॉप 2 में एंट्री कर सकती है। वहीं यही मौका फिलहाल इंग्लैंड के पास भी मौजूद है। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरीज खत्म हो चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एक और टेस्ट मैच होना है।

यहां जानें डब्ल्यूटीसी का पूरा समीकरण

यह जीत सिर्फ सीरीज़ के लिहाज़ से अहम नहीं थी, बल्किवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC) के नज़रिए से भी महत्वपूर्ण रही. यह भारत की मौजूदा चक्र में पहली जीत थी और इसी के साथ टीम ने अपने पहले अंक भी हासिल कर लिए. गिल की टीम ने ये साबित कर दिया कि वह WTC फाइनल की दौड़ में मजबूत दावेदार है.

WTC चक्र की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच खेले हैं और दोनो में जीत हासिल की है. इसी के साथ 24 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर है. वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 2 टेस्ट मैच में अबतक 1 जीता है और एक ड्रा पर खत्म किया है. 16 अंकों के साथ वो दूसरे पायदान पर है. तीसरे पायदान पर भारत है जिसने 2 में से 1 मैच जीता है और 12 अंक हासिल किया है. चौथे स्थान पर इंग्लैंड है और पांचवें पर बांग्लादेश है. 

यहां पर देखें WTC 2025-27 का पॉइंट्स टेबल 

स्थान टीम संक्षेप टीम नाम खेले जीते हारे ड्रा कटौती अंक प्रतिशत
1 AUS ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 0 0 24 100.00%
2 SL श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.67%
3 ENG इंग्लैंड 2 1 1 0 0 12 50.00%
4 IND भारत 2 1 1 0 0 12 50.00%
5 BAN बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.67%
6 WI वेस्ट इंडीज 2 0 2 0 0 0 0.00%
7 NZ न्यूज़ीलैंड 0 0 0 0 0 0 0.00%
8 PAK पाकिस्तान 0 0 0 0 0 0 0.00%
9 SA दक्षिण अफ्रीका 0 0 0 0 0 0 0.00%

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *