Headlines

ऋषभ पंत को क्यों भाता है इंग्लैंड? एजबेस्टन में बने हैं रन मशीन!

नई दिल्ली 
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में है। इस मैदान पर ऋषभ पंत ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर रखा है जो दुनिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है। इंग्लैंड तो उन्हें कुछ खास ही रास आता है। आंकड़े देखेंगे तो यकीन हो जाएगा।

एजबेस्टन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से शतक
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत से खास उम्मीद रहेगी। एक तो इंग्लैंड उन्हें रास आता है और दूसरा इस ग्राउंड पर उनके नाम एक खास रिकॉर्ड है। पंत ने 2022 में एजबेस्ट में 111 गेंद में 146 रन ठोके थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.53 का रहा। यह एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले किसी भी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। इस मामले में तो वह एजबेस्टन के सुल्तान हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 2001 में 106.29 के औसत से 143 गेंद में 152 रन बनाए थे।

पंत को खूब रास आता है इंग्लैंड
ऋषभ पंत को इंग्लैंड में उसके खिलाफ खेलना काफी रास आता है। उन्होंने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर ही टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने पहला शतक भी ठोका था। 2018 के ओवल टेस्ट में उन्होंने अपने जीवन की पहली टेस्ट सेंचुरी जड़ी थी। इस बार के दौरे में लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा।

एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले भारतीय
ऋषभ पंत भारत के उन चुनिंदा 4 बल्लेबाजों में हैं जिन्होंने एजबेस्टन में टेस्ट शतक जड़ा है। सचिन तेंदुलकर ने 1996 में यहां 122 रन बनाकर शतक ठोका था। पंत और राहुल द्रविड़ ने 2018 में यहां शतक जड़े थे। रविंद्र जडेजा ने 2022 में एजबेस्टन में सेंचुरी जड़ी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5 टेस्ट पारियों में 50 -प्लस बनाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होने 5 पारियों में 101 के औसत से 505 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मुकाबले तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.95 के औसत से 1033 रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ 5 टेस्ट शतक जड़े हैं।

इंग्लैंड में पंत का प्रदर्शन
अगर इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक 10 टेस्ट में 42.52 के औसत से 808 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़े हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *