वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का कमाल, पाकिस्तान को 202 रन से हराकर 34 साल का इंतजार खत्म

 तरौबा
 वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया है. कैरेबियन शेरों ने अपने घर पर पाकिस्तान का 2-1 से शिकार कर डाला. इस ऐतिहासिक जीत को पाने के लिए वेस्टइंडीज ने ऐसी दहाड़ लगाई कि पाकिस्तान बुरी तरह बिखर गया. उसे 202 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट पाकिस्तान

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में बीती रात वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच आखिरी और फाइनल वनडे खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप (120 रन) के शतक के बूते स्कोरबोर्ड पर 294/6 टांगे. इस चुनौती के जवाब में पाकिस्तान की पूरी 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई.

5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए

वेस्टइंडीज के पेस अटैक के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. कप्तान मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक समेत पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए और इस तबाही के असली हीरो रहे जायडेन सील्स. जिन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों से अकेले छह विकेट लिए और वेस्टइंडीज की सीरीज जीत पर आखिरी मुहर लगा दी.

कप्तान शाई होप की रिकॉर्ड शतकीय पारी

वेस्टइंडीज को धीमे गेंदबाजों के सामने मुश्किल दिख रही पिच पर शुरुआत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कप्तान शाई होप ने हिम्मत नहीं हारी. वह एक छोर पकड़ कर खड़े रहे. 94 गेंदों में 120 रन की नाबाद पारी के साथ 10 चौके और पांच छक्के जमाए. इस तरह वह वनडे में 18वां शतक लगाते हुए वेस्टइंडीज के सर्वकालिक शतकवीरों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए.

जायडेन सील्स ने बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

तूफानी गेंदबाज जायडेन सील्स ने पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ दी. पहले ही ओवर में सईम अयूब को 0 के स्कोर पर आउट किया. तीसरे ओवर में दूसरे ओपनर अब्दुल्लाह शफीक भी बिना खाता खोले सील्स के शिकार हुए. देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर 23/4 हो गया. सील्स का 6/18 का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के लिए पाकिस्तान के खिलाफ (वनडे) बेस्ट बॉलिंग फिगर है. उन्होंने फ्रैंकलिन रोज का अप्रैल 2000 में किंग्सटाउन में 5/23 का रिकॉर्ड तोड़ा.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *