Headlines

विजिलेंस की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को समन जारी, सियासत में नई हलचल

लुधियाना 
विजिलेंस की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को समन जारी होने के बाद लुधियाना उप चुनाव की सियासत गर्मा गई है। दरअसल,  कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने इलेक्शन इंचार्ज राणा गुरजीत सिंह, विधायक  परगट सिंह, पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान वरिंदर सिंह ढिल्लों, तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा  सहित दिग्गज नेताओं के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रैंस की।

इस दौरान आशू ने  आप उम्मीदवार की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह मीटिंग ले रहा है और उसमें SSP और विजिलेंस अधिकारी बैठे नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि स्कूल कोई मुद्दा नहीं है, मुझे सिर्फ प्रताड़ित करने के लिए समन जारी किए गए। आम आदमी पार्टी की बौखलाहट साफ नजर आ रही है, जो इस तरीके की हरकतें कर रही है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *