स्वतंत्रता दिवस पर सड़कें बंद, गांधी मैदान के पास नहीं गुजरेंगे वाहन

पटना

15 अगस्त के लिए पटना शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बदल दी गई है। यह बदलाव गांधी मैदान में 15 अगस्त को होने वाले झंडोत्तोलन के कारण किया गया है। इस संबंध में यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह व्यवस्था सुबह सात बजे से समारोह समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शुक्रवार की सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, छज्जुबाग से टीएन बनर्जी रोड सहित अन्य मार्ग से गांधी मैदान की तरफ आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई अन्य जगह रूट डायवर्जन किए गए हैं।

परिवर्तन किए गये यातायात व्यवस्था के अनुसार डाकबंगला चौराहा (कविगुरु रविन्द्र चौक) से गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक के मार्ग में प्रातः 7:00 बजे से समारोह की समाप्ति तक की अवधि के लिए सामान्य वाहनों का परिचालन पूर्णतः बाधित रखे जाएंगे। न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में भी वाहनों का प्रवेश वर्जित  किया गया है। कोतवाली 'टी' से पुलिस लाईन तक (बुद्ध मार्ग में) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे। वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग / बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाईन तिराहा की ओर जा सकेंगे।

जेपी गंगा पथ रैम (आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ नीचे स्थित गोलंबर) से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट / गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैक में मात्र पासधारक वाहनों को आने की अनुमति रहेगी। शेष वाहनों को आयुक्त कार्यालय के सामने से गंगा पथ की ओर डायवर्ट किया गया है।

सामान्य यानि निजी वाहन फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा तथा डाकबंगला चौराहा से पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जाएंगे। फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौक से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) तक का मार्ग केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री का कारकेड व इनके पारिवारिक वाहनों तथा रंगीन कार्डधारी अतिविशिष्ट, विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित किया गया है।

राजेंद्र चौक से मंडल गोलंबर, सर्कुलर रोड में मंडल गोलंबर से ललित भवन अंडरपास, बेली रोड में ललित भवन अंडरपास से डाकबंगला चौराहा तक एवं फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक के मार्ग पर सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पार्किंग की मनाही रहेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *