UPSC भर्ती 2025: 241 पदों पर निकली वैकेंसी, 50 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली 
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपके पास साइंस, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल या वेटरनरी जैसे क्षेत्रों की डिग्री है, तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आपके लिए सुनहरा मौका पेश किया है। UPSC ने 241 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी, स्पेशलिस्ट, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, लीगल ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, ट्यूटर और डेंटल सर्जन जैसे पद शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 17 जुलाई 2025 तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

क्या है योग्यता
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, जिसमें बी.एससी, बी.टेक/बी.ई., एलएलबी, बीवीएससी, एम.एससी, पीजी डिप्लोमा, एमएस/एमडी जैसे डिग्रीधारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि हर पद के लिए अलग-अलग आयुसीमा निर्धारित है, जिसे विस्तृत अधिसूचना में देखा जा सकता है।

आवेदन शुल्क की बात करें तो, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना होगा।

इन पदों पर है वैकेंसी
वैकेंसी की बात करें तो, 72 पद स्पेशलिस्ट के लिए, 20 सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, 19 मैनेजर ग्रेड-I/सेक्शन ऑफिसर, 14 असिस्टेंट लेजिस्लेटिव काउंसल, 11 स्पेशलिस्ट ग्रेड II (जूनियर स्केल), 09 असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, 08 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, और अन्य कई पद शामिल हैं।

इस भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और पदों के अनुसार योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC की आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिसे upsc.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकता है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *