Headlines

उत्तर प्रदेश में देर रात दो आईपीएस अफसरों का किया तबादला, DIG वैभव कृष्ण को मिली महाकुंभ जिम्मेदारी

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में देर रात दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। आजमगढ़ मंडल के DIG वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें महाकुंभ का डीआईजी बनाया गया है। वहीं 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील सिंह को वैभव कृष्ण की जगह आजमगढ़ मंडल का DIG नियुक्त किया गया है। बता दें कि वैभव कृष्ण को जून 2024 में डीआईजी बनाया गया था।

अपराधियों में वैभव कृष्ण के नाम का खौफ
डीआईजी वैभव कृष्ण पूरे प्रदेश में अपने काम के लिए मशहूर है। 6 महीने तक उन्होंने आजमगढ़ के माफियाओं के नाक में दम करके रख दिया था। बदमाश उनके नाम से खौफ खाने लगे थे। महिला संबंधी अपराधों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्रवाई की। साथ ही बदमाशों की संपत्ती कुर्क करने में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। क्षेत्र की कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए उन्होंने समय-समय पर कई अभियान भी चलाए। जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हुई थी।

DIG वैभव कृष्ण को महाकुंभ की जिम्मेदारी
अब IPS वैभव कृष्ण को महाकुंभ की जिम्मेदारी मिली है। महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में मेला क्षेत्र की कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इधर, महाकुंभ पर अराजक तत्वों की नजर है। इन सब समस्याओं से निपटने के लिए आईपीएस वैभव कृष्ण, क्या योजना बनाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *