अमेरिका की स्पेस एजेंसी में भूचाल: नीतिगत दबाव के चलते नासा के हजारों कर्मचारी इस्तीफा देने को मजबूर

वॉशिंगटन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) से 3,870 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। ये कर्मचारी स्वैच्छिक त्यागपत्र कार्यक्रम के तहत इस्तीफा देने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बजट में कटौती के लिए कर्मचारियों की संख्या कम करने का कार्यक्रम चलाया है। इसके तहत नासा से कर्मचारियों को निकालने के बजाय खुद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। ट्रंप प्रशासन के संघीय कार्यबल को कम करने के लक्ष्य का पालन करने के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अधिकारी छंटनी से बचने के लिए इस्तीफे का रास्ता अपना रहे हैं।

नासा से फिलहाल 3,870 कर्मचारियों के इस्तीफे की बात सामने आई है। हालांकि नासा ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा है कि आवेदनों की समीक्षा के बाद इस संख्या में बदलाव आ सकता है। नासा ने कर्मचारियों को 2025 में नौकरी छोड़ने के दो अलग-अलग मौके दिए हैं। दोनों त्यागपत्र कार्यक्रमों और करीब 500 लोगों के सामान्य रूप से नौकरी छोड़ने के बाद नासा में करीब 14,000 कर्मचारी रह जाएंगे।

इस्तीफों का दूसरा दौर
नासा में इस्तीफों का पहला दौर ट्रंपप्रशासन के शुरुआती दौर में आया था। यह प्रयास एलन मस्क के नेतृत्व वाले सरकारी दक्षता विभाग की ओर से संचालित था। नासा ने जून के आरंभ में स्थगित इस्तीफे का अपना दूसरा दौर शुरू किया, जिसमें 25 जुलाई तक इसमें शामिल होने का मौका दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि 3,000 कर्मचारियों ने इसे स्वीकार किया, जो कुल कार्यबल का 16.4 फीसदी है।

नासा ने अपने बयान में कहा है कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम एक अधिक दक्ष संगठन बनने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि चंद्रमा और मंगल जैसे मिशनों के लिए हमारी क्षमताएं पूरी तरह बनी रहें। हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि कर्मचारियों की संख्या में इतनी बड़ी कमी से नासा के लिए भविष्य के अपने मिशन और तकनीकी विशेषज्ञता को नुकसान हो सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *