पंजाब
पंजाब की महिलाओं के खुशी भरी खबर सामने आई है। दरअसल जल्द ही पंजाब की महिलाओं को सरकार की तरफ से हर महीने हजार-हजार रुपए मिलने शुरू हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक पंजाब ने इस योजना को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दी गई गारंटी जल्द ही पूरी हो सकती है।
इस महीने के आखिर में पेश होने वाले बजट में इस योजना को लागू करने का ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के चुनावों से पहले इस योजना को लागू करने की बात की थी कि बजट में पंजाब की महिलाओं को जल्द ही इसका लाभ शुरू कर सकते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली में 'आप' सुप्रीम अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटी कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। अब जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई तो उन्होंने महिलाओं इस योजना का लाभ देने का ऐलान कर दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि, इसी के चलते पंजाब में भी जल्द ही सरकार इस योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है। इस योजना को लागू करने के लिए पंजाब सरकार सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभागों के शीर्ष रणनीतिकारों के बीच गहन विचार-विमर्श कर रही है। वहीं इस योजना के लागू होने से सरकार के खजाने पर बड़ा वित्तीय प्रभाव पड़ेगा।
वहीं अगर बात करें कि अगर सरकार इस योजना को लागू करती है तो उसे हर महीने 1,010 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। क्योंकि पंजाब में 1.01 करोड़ महिलाएं हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इस योजना का शुरूआता में लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जोकि परिवार में अकेली कमाने वाली है।