टी20 वर्ल्ड कप में चलेगा इस खिलाड़ी का बल्ला! रवि शास्त्री ने चुना टूर्नामेंट का X-Factor

नई दिल्ली
टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भी तूफानी पारी की उम्मीद की जा रही है। पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में 84 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अभीषेक शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छाप छोड़ने वाले क्रिकेटर होंगे।
 
टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक
मुंबई में आईसीसी के एक कार्यक्रम में शास्त्री ने कहा कि अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास से लबरेज भी। ये बात उनको दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनाती है।

रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सबसे असरदार खिलाड़ी कौन हो सकता है तो उन्होंने तपाक से कहा, 'अभिषेक, बिना किसी शक के। वह दुनिया का नंबर 1 टी20 बल्लेबाज है और जबरदस्त फॉर्म में है।'

'अभिषेक चले तो समझिए भारत भी चल गया'
शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की धुरंधर पारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘उसने न्यूजीलैंड से मैच छीन लिया। आप उसे देखना चाहते हैं। उसके आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा है। उसे होम क्राउड का भी साथ मिलेगा और अगर वह चल गया तो समझिए भारत भी चल गया।’

अभिषेक शर्मा जब से भारत की टी20 टीम में आए हैं तब से लगातार विध्वंसक बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बना रहे हैं। वह अब तक सिर्फ 34 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं लेकिन 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने जा चुके हैं।

टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा था। अब तक खेले गए 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 1199 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। उनका औसत 37.46 का और स्ट्राइक रेट 190.92 है। इन 34 मैचों में उन्होंने 81 छक्के जड़े हैं।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *