Headlines

CCTV में हुआ कैद, छत्तीसगढ़-दुर्ग में दसों उंगलियों में 5 लाख की अंगूठियां पहनकर भागा चोर

दुर्ग।

बुधवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक सराफा दुकान में चोरों ने दिनदहाड़े उठाईगिरी को अंजाम दिया है. पहले दो बाइक सवार ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे और सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा. ज्वेलरी शॉप की कर्मचारी ने ग्राहक को सोने की अंगूठी दिखाई.

आरोपी ने अपने दसों उंगलियों पहना और फिर फरार हो गया. बालाजी ज्वेलरी शॉप में दिदहाड़े चोरी : दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के गया नगर के बालाजी ज्वेलरी शॉप में यह वारदात हुई है. ज्वेलरी शॉप के मालिक से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नगर और आसपास की नाकेबंदी कर दी है. फिलहाल, अंगूठी लेकर भागे युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं, ज्वेलरी शॉप के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप से लगभग 5 लाख कीमत की अंगूठी पार की है. अंगूठी खरीदने के बहाने चोरी : पुलिस के मुताबिक, बाईक में दो युवक सवार होकर बालाजी ज्वेलर्स शॉप में अंगूठी खरीदने के बहाने आकर आरोपी ने दस अंगूठी पहनकर फरार हो गया. ज्वेलरी शॉप में एक युवक ही गया था. दूसरा युवक बाहर बाईक लेकर खड़ा था.

बदमाश युवकों की तलाश जारी :
इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और सीएसपी मौके पर पहुंचे. इस दौरान ज्वेलरी दुकान के मालिक से भी पूछताछ की गई है. पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई, जिसके आधार पर पुलिस बदमाश युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *