पंजाब में वार्षिक राष्ट्रीय उत्सव होला मोहल्ला के लिए 10 से 15 मार्च तक ये रास्ते रहेंगे बंद

रूपनगर
कीरतपुर साहिब में 10 से 12 मार्च तक तथा श्री आनंदपुर साहिब में 13 से 15 मार्च तक मनाए जाने वाले वार्षिक राष्ट्रीय उत्सव होला मोहल्ला के लिए प्रशासन द्वारा रूट प्लान जारी किया गया। होला मोहल्ला के अवसर पर लाखों श्रद्धालु इन दोनों ऐतिहासिक शहरों में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए आते हैं। गुरु का लाहौर और उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माता श्री नैना देवी जी के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस अवसर पर मेला क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है।

पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे इन कस्बों में बाहरी राज्यों से आने वाले यातायात और व्यावसायिक वाहनों के लिए मेला क्षेत्र में प्रवेश किए बिना आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए हैं। इन मार्गों की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है, इसलिए नक्शे तैयार किए जा रहे हैं और रूट डायवर्जन के लिए साइनबोर्ड लगाए जा रहे हैं।
 
यह जानकारी मेला अधिकारी सह उपमंडल मजिस्ट्रेट जसप्रीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में प्रवेश से पूर्व सुरक्षा कर्मियों एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को जानकारी देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन जो रूट प्लान तैयार किया गया है, उसकी जानकारी भी पहले ही दी जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि रूपनगर से बुंगा साहिब, बुंगा साहिब से नूरपुरबेदी व झज्ज चौक होते हुए कलवा मोड़, बुंगा साहिब से माता श्री नैना देवी जी व कीरतपुर साहिब से कैंची मोड़, कलवा मोड़ से नंगल, कलवा मोड़ से गढ़शंकर, नंगल से चंडेसर (श्री आनंदपुर साहिब), झज्ज चौक से अगमपुर (श्री आनंदपुर साहिब) तक रूट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जो वाहन चालक मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहते, वे इन वैकल्पिक मार्गों से आ सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *