Headlines

दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक यात्री बोगी में आग लगने से मचा हड़कंप

दुर्ग

दुर्ग रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक यात्री बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारियो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में बड़ी संख्या में ट्रेन खड़ी थी जहां आज सुबह 10 बजे एक यात्री बोगी के एसी कोच में धुआं निकलते देखकर रेलवे अधिकारियों को सूचना दिया गया कुछ देर में एसी कोच बोगी आग की लपटे निकलने लगी आग एसी कोच के बोगी से शॉर्ट सर्किट से आग लगाने की संभावना जताई जा रही है।आग की सूचना पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास का रही है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग रेलवे स्टेशन के गुड शेड में बोगियों का खड़ा किया जाता है इस दौरान आज सुबह एसी कोच से धुआं निकलते देखने गया। जिसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने आग लगी कोच को अलग किया गया ताकि दूसरे कोच में आग न फैल सके।

जीआरपी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर टीम के साथ गुड शेड यार्ड पर रवाना हुए जहां यार्ड में खड़ी एक एसी कोच में आग की लपटे निकलते देखने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस कोच में आग लगी वहां एसी को है जिसमे शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संभावना जताई जा रही है। यह कोच अतिरिक्त कोच था जो किसी कोच में खराबी आने पर भेज जाता था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *