चंडीगढ़
सुखना लेक पर रील बनाते समय बोटिंग एरिया में स्टंट करते समय एक युवक कूदकर 20 फीट गहरे पानी में जा गिरा। स्टंट के दौरान उसका पैर फिसला और उसका सिर पत्थर से टकराया। युवक बेहोश हो गया। लोगों ने तुरंत उसे पानी से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बची। हालांकि, घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रील के बैकग्राउंड में बॉलीवुड गाना 'ये क्या हुआ, कैसे हुआ' सुनाई दे रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि लेक पर पर्यटकों की भीड़ है। कुछ लोग सैर कर रहे हैं, तो कुछ बोटिंग कर रहे हैं। कई लोग बाउंड्री वॉल पर बैठे हैं। इसी बीच सफेद पैंट और काली शर्ट पहने युवक स्टंट करने लगता है। उसके दोस्त वीडियो बना रहे हैं। वह काफी पीछे से दौड़ता हुआ आता है और बाउंड्री वॉल पर पैर रखकर छलांग लगाता है लेकिन उसका पैर दूसरी बाउंड्री वॉल को नहीं छूता और वह पत्थरों से टकराते हुए पानी में गिर जाता है। इसके बाद लोग उसे पानी से बाहर निकालते हैं।