‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का ट्रेलर रिलीज, दिखाया है कि डायनासोर का अंत होने वाला है

लॉस एंजेलिस

'जुरासिक वर्ल्ड' फ्रैंचाइज की नई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह इस फ्रैंचाइज की सातवीं फिल्म है और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। 'जुरासिक वर्ल्ड' फ्रैंचाइज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसकी अब तक की सभी फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इन्होंने भी बंपर कमाई की। जो लोग डायनासोर की दुनिया के फैन हैं, वो 'जुरासिक वर्ल्ड' की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब इसका ट्रेलर आ गया है।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के ट्रेलर में झलक दिखाई गई है कि डायनासोर की दुनिया में अब आगे क्या होने वाला है। 2 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में स्कारलेट जॉनसन, जोनाथन बैले और महेरशला अली जैसे सितारे हैं।

क्या है 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' के ट्रेलर में?
ट्रेलर में दिखाया गया है कि डायनासोर का धरती से अंत होने वाला है और जंगल में हर तरफ खतरा मंडरा रहा है। अब डायनासोर का डीएनए और जेनेटिक सैंपल लेने का आखिरी मौका है। इस मिशन की कमान स्कारलेट जॉनसन को सौंपी जाती है, जो एक गुप्त रूप से ऑपरेशन संभाल रही हैं। इस मिशन में बहुत खतरा है क्योंकि जिंदा डायनासोर का डीएनए लिया जाना है। इस डीएनए से ही इंसानों का जीवन बचाया जा सकता है।

क्या है 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की कहानी:
साल 2022 में 'जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन' में हुई घटनाओं के पांच साल बाद की कहानी 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' में दिखाई गई है। यह एक ऐसे ग्रह की खोज करता है, जहां डायनासोर तेजी से दुर्लभ हो गए हैं। वो सिर्फ उसी वातावरण तक सीमित हो गए हैं, जहां कभी उनकी प्रजातियां पनपती थीं। यह वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की एक टीम की कहानी है जिसे जमीन, समुद्र और आकाश के तीन सबसे बड़े और सबसे खतरनाक प्राणियों से जेनेटिक सैंपल प्राप्त करने का काम सौंपा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *