नई दिल्ली
अकसर हमें ऐसा देखने को मिलता था कि प्लेऑफ्स की सभी टीमों की तस्वीर लीग स्टेज के आखिरी मैच तक साफ नहीं हो पाती थी। कोई ना कोई टीम किस्मत से जंग लड़ रही होती थी, मगर इस सीजन इसके बिल्कुल विपरीत हुआ। 7 मैच पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली सभी चारों टीमों की तस्वीर साफ हो गई थी, हालांकि टॉप-2 के लिए यह जंग 70वें मुकाबले तक चली। सवाल यह है कि ऐसा इस सीजन क्या अलग था कि टॉप-4 टीमों की तस्वीर पहले ही साफ हो गई? तो इसका जवाब है निरंतरता। टॉप-4 में पहुंची पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अपने आप को इतना नीचे नहीं गिरने दिया कि उन्हें किस्मत से जंग लड़नी पड़े। आईए जानते हैं इस IPL 2025 इन टॉप-4 टीमों के लिए कैसा रहा-
पंजाब किंग्स (मैच खेले- 14,जीते- 9,हारे- 4,परिणाम नहीं निकला- 1,पॉइंट्स- 19,नेट रन रेट- +0.372)
नए कप्तान श्रेयस अय्यर और रिकी पोटिंग की अगुवाई वाले नए कोचिंग स्टाफ के साथ पंजाब किंग्स ने IPL 2025 की शुरुआत की। पिछले 10 सालों से लगातार फ्लॉप रही पंजाब की टीम के लिए अय्यर और पोटिंग को जोड़ी असरदार साबित हुई। PBKS के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम ने इस सीजन कभी लगातार 2 मैच नहीं हारे। एक मैच अगर टीम हारती तो अगले मैच में सीखकर शानदार कमबैक करती। इसी निरंतरता ने टीम को नंबर-1 बनाने में अहम रोल अदा किया। दिल्ली के खिलाफ जो मैच पंजाब का रद्द हुआ था, अगर वो मैच पूरा हो जाता तो पंजाब के खाते में 19 की जगह 21 अंक होते।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (मैच- 14,जीते- 9,हारे- 4,परिणाम नहीं निकला- 1,पॉइंट्स- 19,नेट रन रेट- +0.301)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काफी लंबे अरसे के बाद लीग स्टेज का अंत टॉप-2 में रहते हुए करने में कामयाब रही है, नहीं तो आरसीबी के साथ ऐसा होता था कि बीच सीजन में ही फैंस को कैलकुलेटर हाथ में लेकर बैठना पड़ता था। टीम की इस साल सबसे बड़ी ताकत विपक्षी टीम को उन्हीं के घर पर हराना रहा। आरसीबी IPL के इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी है जिसने लीग स्टेज में अपने सभी घर के बाहर मैच जीते है। घर के बाहर मैच जीतना हर टीम के लिए लोहे के चने चबाना जितना मुश्किल होता है, मगर इस काम को संभव आरसीबी ने इस सीजन करके दिखाया है। वहीं दूसरी ओर घर में उनका प्रदर्शन फीका रहा था, शुरुआती चार मैच हारने के बाद टीम ने सीजन खत्म होते-होते वहां भी जीत दर्ज करना शुरू कर दिया था।
गुजरात टाइटंस (मैच- 14,जीते- 9,हारे- 5,पॉइंट्स- 18,नेट रन रेट- +0.254)
सीजन का आगाज और अंत हार के साथ करने वाली गुजरात टाइटंस ने मिड सीजन में गजब की निरंतरता दिखाई। GT ने काफी पहले ही टॉप-4 की दावेदारी पेश कर दी थी। शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी ने बल्लेबाजी में कमाल किया, वहीं जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर ने भी संभाला। वहीं गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा समेत साई किशोर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी चमके। जीटी का यह टीम वर्क उनके खूब काम आया। अगर टीम को दूसरा IPL खिताब उठाना है तो इसी परफॉर्मेंस को आगे भी जारी रखना होगा।
मुंबई इंडियंस (मैच- 14,जीते- 8,हारे- 6,पॉइंट्स- 16,नेट रन रेट- +1.142)
हर बार की तरह इस साल भी मुंबई इंडियंस ने सीजन का आगाज हार के साथ किया, पहले हाफ में खराब प्रदर्शन करना तो मानों MI की सफलता का राज है। IPL 2025 में शुरुआती 5 में से 4 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने जो कमबैक किया वो सही में काबिले तारीफ है। हार्दिक पांड्या समेत ट्रेंट बोल्ड, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने अपना-अपना योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव पूरे सीजन निरंतरता से परफॉर्म करते रहे, वहीं जरूरत पड़ने पर रोहित शर्मा ने भी अपना हाथ उठाया। यही वजह है मुंबई इस सीजन जीत की डबल हैट्रिक लगाने में कामयाब रही थी। इसी जीत के सिलसिले ने उन्हें प्लेऑफ में भी पहुंचाया।