गुना
हनुमान जयंती के मौके पर गुना जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक तनाव और पत्थरबाजी के विवाद के बाद सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसके तहत गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनकी जगह 2017 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी को गुना का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
मोहन यादव सरकार ने जारी किया आदेश
यह फैसला देर रात राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के तहत लिया गया. एसपी संजीव कुमार सिन्हा को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) भोपाल में पदस्थ किया गया है. वहीं, नए एसपी अंकित सोनी इससे पहले इंदौर नगरीय पुलिस में उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) के पद पर कार्यरत थे. उनकी छवि एक सख्त लेकिन संवेदनशील और संतुलित प्रशासनिक अधिकारी के रूप में मानी जाती है.
क्या है पूरा मामला?
घटना 12 अप्रैल की है, जब हनुमान जयंती पर कर्नलगंज क्षेत्र में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान एक मस्जिद के सामने दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पत्थरबाजी की भी खबरें सामने आईं. हालांकि, तत्कालीन एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि “सीसीटीवी फुटेज में पत्थरबाजी की पुष्टि नहीं हुई है.”
बयान से भड़के संगठन
एसपी के इस बयान पर कई हिंदू संगठनों ने तीखी आपत्ति जताई और सोशल मीडिया से लेकर प्रशासन तक विरोध दर्ज कराया. साथ ही प्रशासन द्वारा हनुमान जयंती की शोभायात्रा की अनुमति को लेकर भी सवाल खड़े किए गए.
इसके बाद से ही प्रशासनिक हलकों में बदलाव की चर्चा शुरू हो गई थी, जिसे अब शासन ने आधिकारिक रूप दे दिया है.
जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती की तैयारी
नए एसपी अंकित सोनी के सामने अब गुना जिले में शांति, सद्भाव और कानून-व्यवस्था को पुनः स्थापित करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. साथ ही, विभिन्न समुदायों के बीच विश्वास बहाल कर एक निष्पक्ष और प्रभावी पुलिसिंग की आवश्यकता भी है.