Headlines

पेड़ में पानी दे रहे पानी टैंकर को टेलर ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर

धनबाद

झारखंड के धनबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित जोड़ापीपर एनएच 19 का है। बताया जा रहा है कि यहां ट्रेलर और पहले से खड़े पानी टेंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में NH 19 में पेड़ में पानी दे रहे सुभाष साव की दर्दनाक मौत हो गई जबकि टेंकर के ड्राइवर दीपक कुमार और ट्रेलर चालक बिनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय पुलिस के सहयोग से धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

मामले में बताया जा रहा है कि सुभाष पिछले 3 सालों से एस थ्री जी इंफ्रा कंपनी में कार्यरत था और NH 19 पर पौधों में पानी देने का काम करता था। हादसे के दिन भी वह दीपक कुमार के साथ जोड़ापीपर के समीप पौधों में पानी दे रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने टैंकर में टक्कर मार दी जिससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *