Headlines

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की होगी वापसी : असित मोदी

मुंबई

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के कमबैक को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। कहा जा रहा था कि असित मोदी ने दयाबेन के रोल के लिए किसी एक्ट्रेस को साइन कर लिया है, और मॉक शूट चल रहे हैं। अब असित मोदी ने खुद कन्फर्म किया है कि 'तारक मेहता…' में दयाबेन की वापसी हो रही है। लेकिन इस किरदार को दिशा वकानी नहीं, बल्कि कोई और एक्ट्रेस निभाएगी।

TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि पूरी टीम दयाबेन के किरदार को वापस लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

असित मोदी ने कहा, 'हम बिल्कुल दया भाभी के किरदार को वापस लाएंगे। लोगों का कहना है कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो पसंद नहीं आया। मैं पूरी तरह से सहमत हूं। हमारी पूरी टीम जल्द से जल्द दया भाभी के किरदार को शो में वापस लाने की कोशिश कर रही है।'

असित मोदी ने आगे कहा, 'मैंने दयाबेन के रोल के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को चुना है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे। दिशा को शो छोड़े पांच साल हो चुके हैं और हम अभी भी उन्हें याद करते हैं। वह अपने साथी कलाकारों और क्रू का बहुत ख्याल रखती थीं। हमारा मकसद है कि हम दिशा वकानी जैसी कोई कलाकार ढूंढें।'

कुछ हफ्ते पर एक सोर्स के हवाले से बताया गया था कि असित मोदी ने दयाबेन के रोल के लिए एक एक्ट्रेस को साइन कर लिया है। उन्हें उसका ऑडिशन पसंद आया और मॉक शूट चल रहे हैं। वहीं, इसी साल जनवरी में अपडेट आया था कि दिशा वकानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी नहीं करेंगी। इस बारे में असित मोदी ने 'न्यूज18' से कहा था, 'मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन जैसी है। आज भी, उनके परिवार के साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए परिवार हैं।'

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *