
कालका-शिमला पुल पर मरम्मत का काम शुरू, तारा देवी से शिमला ले जाने के लिए लगाईं दो बसें
पंचकूला/कालका कालका-शिमला रेल खंड के जतोग-समरहिल रेलवे स्टेशन के बीच ब्रिज संख्या-800 की मरम्मत शुक्रवार से शुरू हो गई है। अब 12 जून तक इस रूट पर ट्रेंनों का आवागमन बाधित रहेगा। इस दौरान सिर्फ कालका से तारादेवी तक टॉय ट्रेनों का संचालन होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान 4 ट्रेन कालका…