
शहीद STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अर्थी को कंधा दिया, इमोशनल हुए लोग, प्रभु श्री राम खुद कंधा देने आए
मेरठ यूपी के शामली जिले की मुठभेड़ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का उनके मेरठ स्थित पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान रामानंद सागर की रामायण के किरदार (राम) और बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने शहीद की अर्थी को कंधा दिया. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के भावुक कमेंट्स देखने को मिले….