स्कूलों को धमकी भरा मेल: ‘हम बदला लेंगे’ लिखने वाले खालिस्तानी? पुलिस की जांच में चौंकाने वाले संकेत
अहमदाबाद बुधवार को अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एकाएक आए इस धमरी भरे ईमेल ने सबके कान खड़े कर दिए। पुलिस बल के साथ बम स्क्वॉड भी पहुंचा, एहतियातन स्कूल खाली कराए गए और जांच अब भी जारी है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बम से उड़ाने की…
