इंदौर में प्री-पेड बिजली सिस्टम लागू नहीं, नगर निगम और पुलिस की नाकामी से योजना रुकावट में
इंदौर सरकार द्वारा शुरू किया गया प्री-पेड बिजली कनेक्शन सिस्टम खुद सरकारी विभागों के लिए चुनौती बन गया है। अगस्त महीने तक शहर के करीब 1300 सरकारी कनेक्शनों को प्री-पेड मोड पर लाना था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी केवल 350 कनेक्शन ही इसमें जोड़े जा सके हैं। खास बात यह है…
