एम्स में बनेगा वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर, भोपाल में जापान की तर्ज पर होगा बिना चीरफाड़ पोस्टमॉर्टम
भोपाल डिजिटल अटॉप्सी ' सेंटर अपनी योजना के अनुसार कामयाब रहा तो यह सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से क्रांतिकारी कदम होगा। इसके तहत बिना चीर-फाड़ किए पोस्टमॉर्टम किया जा सकेगा। इससे शव को सम्मान दिया जा सकेगा और अंतिम समय में लोग अपने प्रियजन के शरीर को बगैर क्षत-विक्षत हुए विदाई दे सकेंगे। भोपाल जल्द…
