ऑर्गेनिक राखियों से हरियाली की ओर कदम, पांढुर्ना की महिलाएं रच रहीं मिसाल
पांढुर्ना भाई-बहन के प्यार की निशानी राखियां सिर्फ कलाइयां ही नहीं सजाएंगी बल्कि ये धरती का भी श्रृंगार करेंगी. पांढुर्ना के परड़सिंगा में महिलाओं का एक समूह ऐसी राखियां तैयार कर रहा है, जिनमें सब्जियों और पेड़ों के बीज भरे गए हैं. जब ये राखियां जमीन पर गिरेगी या बोई जाएंगी, तो वे एक नए…
