
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए बड़ी कार्रवाई, 34 मंदिर-मस्जिद समेत 1342 संपत्तियां प्रभावित
भोपाल भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने बड़ी संख्या में वैध-अवैध निर्माणों को हटाने की योजना तैयार हो गई है। करोद से एम्स व रत्नागिरी से भदभदा तक करीब 30 किमी लंबाई के ट्रैक के लिए कुल 1342 संपत्तियों को हटाना होगा। इनमें 34 धार्मिक स्थल, 21 टॉयलेट्स, 19 बस स्टॉप भी शामिल है।…