फर्जी पहचान, नकली रिश्ता और फिर ठगी: उज्जैन में सक्रिय लुटेरी दुल्हनों की गैंग बेनकाब
जबलपुर शादी के नाम पर ठगी करने वाली एक गैंग हाल ही में उज्जैन पुलिस के हत्थे चढ़ गई, जिसने प्रदेशभर में ठगी का जाल फैला रखा था। इस गिरोह की सरगना कृतिका जैन (28) को उसकी बहन आयना जैन (22), चाची पुष्पा जैन (55) और तीन अन्य दलालों के साथ गिरफ्तार किया है। गैंग…
