फटाफट करना होगा निपटारा, दाखिल-खारिज आवेदनों पर अब CO की नहीं चलेगी मनमानी
सहरसा. बिहार में जमीन के दाखिल खारिज के आवेदनों को अब सीओ लटकाकर नहीं रख सकेंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने भूधारियों का दोहन सीओ स्तर से किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। जन कल्याण संवाद कार्यक्रम के दौरान आवेदनों में आपत्ति डालकर लटकाने के मामले अंचल…
