अब बच्चों का म्यूजिक अनुभव होगा और भी मजेदार, कंपनी ने लॉन्च किए स्मार्ट ईयरबड्स
नई दिल्ली स्मार्टफोन के बाद अगर कोई गैजेट सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, तो वो हैं ईयरबड्स। बच्चे भी इनके प्रति आकर्षित होते हैं। हालांकि बच्चों को ईयरबड्स यूज करने नहीं देने चाहिए, क्योंकि उनसे आने वाला साउंड कानों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश की है जेबीएल…
