
सिंगरौली में महिला के हाथ लगा नकली iPhone, सर्विस सेंटर पहुंचते ही हुई सचाई उजागर
सिंगरौली। सिंगरौली जिले की एक महिला ने आईफोन की खरीद में धोखाधड़ी का दावा किया है.महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में भी की है. बलियरी निवासी महिला संतोषी साकेत ब्यूटी पार्लर चलाती है.उसने शहर के कॉलेज मोड़ स्थित एक शॉप से 49 हजार 700 रुपए में इस आई फोन को खरीदा था. संतोषी साकेत…