
आईएएस अफसर नेहा मारव्या सिंह बनीं डिंडोरी कलेक्टर, 2011 बैच की आईएएस अधिकारी हैं
भोपाल मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा प्रताड़ित अधिकारियों में शुमार आईएएस नेहा मारव्या सिंह के दर्द को आखिरकार दवा मिल ही गई। वर्ष 2011 बैच की अपर सचिव स्तर की अधिकारी को अब जाकर कलेक्टरी मिली है। उन्हें काफी देर समय बाद कलेक्टर बनाया गया है, जबकि वर्ष 2015 बैच के अफसरों को कलेक्टरी मिलने लगी…