भारी बारिश से खतरे में सड़क, डैम का पानी उठा, बोलेरो सवार तीन दोस्त 7 घंटे फंसे
झांसी/बबीना पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई जिले तबाह हो चुके हैं। बारिश के चलते सड़कें भी कट गई हैं। एक-दूसरे के गांवों का संपर्क भी कट गया है। लेकिन झांसी में बारिश और बाढ़ का तबाही अभी नहीं रुकी है। बारिश के चलते यहां डैम लबालब हैं। पानी…
