गेहूं की कमी से हाहाकार: पंजाब ने रोकी आवाजाही, केपी में खाद्य महंगाई उफान पर
इस्लामाबाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ के बाद खाद्य संकट को रोकने के लिए सरकार ने गेहूं की स्टॉकिंग और उसकी जियोटैगिंग (स्थान डेटा) की प्रक्रिया शुरू की है। पूर्वी नदियों में आई बाढ़ से फसलों और केंद्रीय जिलों में स्टॉक को नुकसान पहुंचा है। प्रांतीय प्रशासन ने गेहूं के प्रांतों के बीच आंदोलन…
