
कमरे में आग तापते समय पिठ्ठू हुए मुर्गी भी जली, छत्तीसगढ़-जगदलपुर में बुजुर्ग की जलने से मौत
जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के गंगानगर वार्ड में रहने वाला बुजुर्ग आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया। बुजुर्ग का पैर छोड़ बाकी पूरा अंग जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों ने आग निकलती देख पानी डाला और अंदर जाकर देखने पर बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी बोधघाट पुलिस…