DRDO द्वारा एक साथ दागी गई दो ‘प्रलय’ मिसाइलें, दुनिया ने देखा भारत का सैन्य सामर्थ्य
बालासोर. साल के आखिरी दिन भारत ने डबल धमाका किया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए स्वदेशी रूप से विकसित ‘प्रलय’ (Pralay) मिसाइल का बेहद सफल परीक्षण किया है. यह कोई साधारण परीक्षण नहीं था, बल्कि यह एक ‘साल्वो लॉन्च’ (Salvo Launch) था, जिसने दुश्मन के खेमे…
