लाखों की लागत से बने सामुदायिक के शौचालयों में कई साल से लटक रहे ताले
लाखों की लागत से बने सामुदायिक के शौचालयों में कई साल से लटक रहे ताले जनकपुर जनपद क्षेत्र मिली जानकारी के अनुसारभरतपुर में कई सामुदायिक शौचालय अपूर्ण हैं क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्माण तो हुआ है, लेकिन संचालन और रखरखाव की कमी है,जिससे कई शौचालयअनुपयोगी हैंभ्रष्टाचार के कारण भी निर्माण कार्य बाधित हुआ है,…
