
गुमराह करने पर होगी विभागीय कार्रवाई, बिहार-मुजफ्फरपुर में म्यूटेशन में ढिलाई बरतने पर राजस्व कर्मी निलंबित
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में म्यूटेशन मामले के निष्पादन में की गई लापरवाही और ढिलाई को गंभीरता से लेते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कांटी अंचल के हल्का बहुआरा साइन के राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। बता दें कि अंचल अधिकारी कांटी प्रखंड को राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र 'क' गठित…