‘बिग बॉस 19’ से अवेज दरबार की विदाई: हर्जाने और कमाई को लेकर क्या बोले
मुंबई अवेज दरबार हाल ही 'बिग बॉस 19' से बेघर हो गए थे, जिससे उन्हें ही नहीं, बल्कि फैंस और परिवार को भी तगड़ा झटका लगा था। अवेज एक महीने तक बिग बॉस के घर में रहे और अच्छा खेल रहे थे, बावजूद उन्हें कम वोट मिले और एलिमिनेट हो गए। हालांकि, अवेज दरबार के…
