
प्रशासनिक फेरबदल: वरुण कपूर डीजी जेल नियुक्त, शाहिद अबसार को एडीजी चयन एवं भर्ती का प्रभार
भोपाल राज्य शासन ने तीन वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। वरुण कपूर को जेल महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी आरएपीटीसी इंदौर में विशेष पुलिस महानिदेशक थे। डीजी जेल जीपी सिंह के 31 जुलाई को सेवानिवृत होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में एडीजी शाहिद अबसार…