Headlines

यूपी के सुल्तानपुर में हुलिया बदलकर रह रहा पंजाब का संदिग्ध युवक गिरफ्तार, एटीएस ने की कार्रवाई

सुल्तानपुर
 गणतंत्र दिवस से ठीक पहले उत्तर प्रदेश एटीएस ने सुल्तानपुर में छिपकर रह रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मान है, जो मूल रूप से पंजाब के अर्नीवाला शेख सुभान का निवासी है। मान ने अपना हुलिया बदलकर सुल्तानपुर के तौकलपुर नगरा कादीपुर इलाके में फर्जी दस्तावेजों के सहारे पहचान छुपा रखी थी। खालिस्तानी ग्रुप की ओर से महाकुंभ में खलल डालने की धमकी के बाद यूपी एटीएस ने संदिग्धों पर नजरें तेज कर दी हैं।

एडीजी यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि महाकुंभ को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए एटीएस ने राज्यभर में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी है। इस क्रम में खुफिया जानकारी के आधार पर सुल्तानपुर में छापा मारा गया। इस दौरान मान को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में मान से पूछताछ चल रही है।

फर्जी दस्तावेजों से छुपाई पहचान

अयोध्या यूनिट को सूचना मिली थी कि पंजाब का निवासी एक व्यक्ति सुल्तानपुर में फर्जी पहचान के साथ रह रहा है। जांच में पता चला कि वह फजिलका जिले का निवासी है और उसने सुल्तानपुर में किराए के मकान में रहने के लिए फर्जी आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कराए थे।

बैंक खातों की जांच में सामने आया कि उसने सुल्तानपुर के पते पर मई 2024 में पासपोर्ट के लिए भी आवेदन किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह फर्जी दस्तावेजों के सहारे विदेश जाना चाहता था।

गणतंत्र दिवस पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों की पुलिस, रेलवे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रमुख बाजारों, इमारतों और चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए। डीजीपी ने यह भी कहा कि सभी एंट्री प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जाए और सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए।

गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी, झांकी जैसे आयोजनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आयोजकों से पहले ही बातचीत कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। गणतंत्र दिवस पर प्रदेशभर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *