इंदौर में बीजेपी जिला अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस हुआ समाप्त, सुमित मिश्रा बने शहर के तो श्रवण सिंह चावड़ा होंगे ग्रामीण अध्यक्ष

इंदौर
 माथापच्ची के बाद इंदौर में बीजेपी जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो गई है। इंदौर नगर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सुमित मिश्रा को दी गई है, जबकि इंदौर ग्रामीण में श्रवण सिंह चावड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। यहां को लेकर संगठन में सबसे लंबे वक्त तक माथापच्ची हुई है। गुरुवार को जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है।

संगठन पर है पकड़

वहीं, सुमित मिश्रा को इंदौर नगर का अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे उनकी संगठनात्मक क्षमता और पार्टी में सक्रियता को कारण माना जा रहा है। वहीं, श्रवण सिंह चावड़ा, जो लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं, उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की कमान सौंपना रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।

कौन हैं सुमित मिश्रा

इंदौर के नए नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा को विधानसभा क्रमांक 2 के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला का करीबी माना जाता है। रमेश मेंदोला भाजपा के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं और संगठन में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की थी, जिससे उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया। उन्होंने भाजपा के लिए इंदौर में जबरदस्त समर्थन जुटाने में अहम भूमिका निभाई थी।

आगामी नगर निगम चुनावों को देखते हुए इन नियुक्तियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब देखना होगा कि नए जिला अध्यक्ष पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर कैसे लागू करते हैं और संगठन को आगे बढ़ाने में कितनी सफलता प्राप्त करते।

गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में इंदौर में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड जीत मिली है। पार्टी इसे कायम रखने के लिए लगातार काम करती रहेगी। अभी इंदौर जिले का प्रभार सीएम मोहन यादव के पास है।

नेताओं की खींचतान के चलते नामों के ऐलान में हुई देरी बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के चुनाव की रायशुमारी की प्रक्रिया दिसंबर में ही पूरी कर ली थी। लेकिन नेताओं के बीच आपसी खींचतान के चलते जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान करने में 12 दिन का वक्त लग गया। 12 जनवरी को बीजेपी ने सिर्फ दो जिलों- उज्जैन और विदिशा के जिला अध्यक्ष घोषित करके शुरुआत की थी।

मध्य प्रदेश में BJP ने बनाए 62 जिलाध्यक्ष

बीजेपी ने मध्य प्रदेश ने 9 लिस्टों में 62 जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है, मध्य प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के पहले 60 जिले हुए करते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने 62 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है, क्योंकि सागर और धार जिले में बीजेपी ने इस बार शहरी के साथ-साथ ग्रामीण जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी की है. बीजेपी ने कई जिलों में पुराने जिलाध्यक्षों की कमान दी है.

मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष

वहीं इंदौर में बीजेपी के जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद अब मध्य प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की कवायद तेज हो सकती है. सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों को बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में तेजी आ सकती है. 

भाजपा ने कब, कितने जिलों के लिए अध्यक्ष घोषित किए

    12 जनवरी को केवल 2 जिलों- उज्जैन नगर और विदिशा के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई थी।
    13 जनवरी को भोपाल नगर और भोपाल ग्रामीण समेत 18 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए।
    14 जनवरी को सागर नगर और सागर ग्रामीण समेत 12 जिलों के लिए अध्यक्ष घोषित किए गए।
    15 जनवरी को रीवा और नर्मदापुरम समेत 15 जिलों के लिए अध्यक्षों का ऐलान किया गया।
    16 जनवरी को सीहोर और शहडोल समेत 9 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए।
    18 जनवरी को एक मात्र टीकमगढ़ जिले के लिए जिला अध्यक्ष का नाम घोषित किया गया।
    23 जनवरी को छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के लिए जिला अध्यक्षों के नाम जारी किए गए।
    25 जनवरी को एक मात्र निवाड़ी जिले के लिए अध्यक्ष का नाम घोषित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *