आवारा कुत्ते ने मासूम पर किया हमला, दर्द से तड़पता रहा ढाई साल का बच्चा, मां ने साहस दिखाकर बचाई जान

देवघर

देश भर में कुत्तों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। देश के अलग-अलग राज्यों से आए दिन कुत्तों द्वारा इंसान पर हमला करने की खबरें आती रहती हैं। ताजा मामला झारखंड के देवघर से आया है जहां एक आवारा कुत्ते ने ढाई साल के मासूम बच्चे पर बुरी तरह से हमला कर दिया।

मामला जिले के पालोजोरी थाना के महुआ डाबर गांव का है। बताया जा रहा है कि दोपहर को ढाई साल का शकीबुल हसन नामक मासूम बच्चा गली में खेल रहा था। इस दौरान आवारा कुत्ते ने उसे पकड़कर बुरी तरह से नोंच डाला। करीब 10 मिनट के बाद बेटे के शोर मचाने की आवाज सुनकर मां दौड़ी आई। मां ने पहले कुत्ते को डराकर भगाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने बच्चे को नहीं छोड़ा। फिर पत्थर मारा तो कुत्तों ने बच्चे को छोड़ा और वहां से भाग गया। बच्चे की मां ने बताया कि कुत्ते ने बालक के चेहरे पर कई बार काटा। बेटा जितना शोर मचा रहा था, कुत्ता उतना ही उसे नोच रहा था।

बच्चे के चाचा ने बताया कि इस समय पालोजोरी में आवारा कुत्तों का आतंक है। भतीजा को कई जगह पर काटा था, इसलिए डॉक्टर की सलाह पर दुमका लेकर आए। उन्होंने बताया कि पालोजोरी में तो आवारा कुत्तों की वजह से लोगों ने अपने बच्चों का घर से निकलना बंद कर दिया है। कुत्ते झुंड में बैठे रहते हैं और छोटे बच्चे को देखकर हमला कर देते हैं। गनीमत थी कि भतीजे पर एक की कुत्ता ने हमला किया, अगर कई सारे कुत्ते होते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *