फ्रिज से ‘लड्डू’ चुराकर खाने की दी खौफनाक सजा, सौतेली मां ने 4 साल के बच्चे को गर्म तवे पर बैठा कर जला दिया

गाजियाबाद
यूपी के गाजियाबाद से एक बेहद हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। टीएचए स्थित शालीमार गार्डन की डीएलएफ कॉलोनी में एक सौतेली मां ने 4 साल के बच्चे को फ्रिज से लड्डू लेने पर गर्म तवे पर बैठा कर जला दिया। जिससे बच्चा बुरी तरह से जल गया। बच्चे के पिता ने सौतेली मां और सास के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले 20 सालों से ट्रांस हिंडन में परिवार के साथ रह रहे राजेश मूलरूप से महाराष्ट्र स्थित नागपुर के निवासी हैं। वह गांधीनगर की एक फैक्टरी में सिलाई का काम करते हैं। दो साल पहले राजेश का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था। पहली पत्नी से राजेश को एक बेटा है। गीतांशु चार साल का है। राजेश ने आठ महीने पहले डीएलएफ कॉलोनी में रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी की थी। यह महिला की भी दूसरी शादी ही है। महिला की भी पहले पति से एक 7 साल की बेटी है।

राजेश ने बताया कि 30 जनवरी को जब वह काम पर चले गए, तब उनकी पत्नी बच्चों संग अपनी मां के घर चली गई। यहां उनके बेटे गीतांशु ने फ्रिज में रखा लड्डू निकाल कर खा लिया। इस पर उनकी पत्नी बौखला गई और इनके बेटे को तवा गर्म करके उस पर बैठा दिया। फिर बच्चे को डराकर चुप करा दिया। 5 फरवरी को जब उन्होंने बच्चे के जले हुए कूल्हे देखे तब बेटे से पूछा। पूरा मामला पता चलते ही उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *